Barack Obama Biography In Hindi

बराक ओबामा प्रारंभिक जीवन (Barak Obama Initial Life ):

बराक ओबामा का पूरा नाम बराक हुसैन ओबामा हैं, इनका जन्म 4 अगस्त 1961 में होनोलूलू में हुआ था | इनकी माँ का नाम Ann Dunham था, जिनका जन्म वर्ल्ड वॉर II के समय आर्मी बेस पर हुआ था |



ओबामा के पिता बराक ओबामा सीनियर का जन्म  Nyanza प्रांत, केन्या हुआ था। शुरुवाती दिनों में पिता बराक ओबामा ने बकरियाँ पालकर जीवन व्यापन किया | समय बदला उन्हें पढने के लिए स्कॉलरशिप मिल गया और वे अपने सपने पुरे करने के लिए Hawaii चले गए जहाँ उनकी मुलाकात Ann Dunham से हुई | इन्होने 2 फरवरी 1961 में शादी की उसी साल छोटे बराक ओबामा का जन्म हुआ |

ओबामा के माता पिता के बीच संबंध  (Barack Obama family):

बराक ओबामा के अपने पिता के साथ संबंध गहरे नहीं थे | उनके पिता अपनी PhD के लिए उनसे दूर रहने चले गए | माता पिता के बीच में संबंध भी जब तक बिगड़ने लगे और दोनों 1964 में डाइवोर्स के साथ अलग हो गए | 1965 में Ann Dunham ने Lolo Soetoro से दूसरी शादी की | 1970 में बराक की सौतेली बहन का जन्म हुआ | कुछ समय बाद ओबामा की स्टडी को लेकर चिंतित उनकी माँ ने उन्हें अपने मामा के घर भेज दिया | कुछ समय बाद बहन के साथ उनकी माँ भी वहीँ आकर रहने लगी |

बराक ओबामा शिक्षा (Barak Obama Education) :

अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ रहते हुए ओबामा ने Punahou Academy में दाखिला लिया | वर्ष 1979 में हॉनरर्स की डिग्री के साथ ग्रेजुएशन पूरा किया | जहाँ उन्हें काली चमड़ी होने के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा | उन्हें अपने पिता के बिना भी बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ा | हालाँकि ओबामा की अपने पिता से बहुत कम यादें थी | उनके ग्रैंड पेरेंट्स के साथ रहते हुए एक बार उनके पिता उनसे मिलने भी आये, उन्हें इस बारे में कुछ बताया नहीं गया |

ओबामा के पिता की मृत्यु :

1981 में ओबामा के पिता एक कार दुर्घटना का शिकार हुये, जिनमे उनके दोनों पैर कट गए, इसके बाद फिर से 1982 में इनके साथ एक और कार दुर्घटना हुई और इसमें सीनियर ओबामा नहीं बचे | इस वक्त ओबामा की उम्र महज 21 साल थी |उनके पिता के विषय में ओबामा यही कहते हैं कि उनका उनके पिता के साथ एक इंसानियत से ज्यादा कोई रिश्ता नहीं था |

ओबामा का हायर एजुकेशन एवम जॉब :

हाई स्कूल के बाद ओबामा Occidental College Los Angeles में दो साल पढ़े | इसके बाद वे वर्ष 1983 में Columbia University New York City से पॉलिटिकल साइंस में स्नातक होकर निकले |दो साल बिसनेस सेक्टर में काम करने के बाद 1985 में ओबामा शिकागो पहुंचे जहाँ ओबामा ने रोज़लैंड और Altgeld गार्डन समुदायों में कम आय वाले निवासियों के लिए एक समुदाय के आयोजक के रूप में कार्य किया |

ओबामा अपने पिता के नेटिव प्लेस पर गए :

इस दौरान ओबामा Trinity United Church of Christ से जुड़ गये | इन्होने केन्या जाकर अपने पिता और दादा की कब्र देखी | जहाँ ओबामा में खुद को भावनात्मक रूप से टुटा पाया | उस दौरान उन्हें अपनी जिन्दगी से लड़ाई का अहसास हुआ कि किस तरह वो काले गौरे की लड़ाई लड़ रहे हैं, एक फ्रस्टेशन में अपने आप को खो रहे हैं |

ओबामा में आया नया परिवर्तन :

अपने आप में नये परिवर्तन के साथ ओबामा केन्या से वापस लौटे, 1988 में ओबामा Harvard Law School में दाखिल हुए, उसके बाद ओबामा ने Chicago law firm ज्वाइन किया| यहाँ उनकी मुलाकात एक वकील से हुई, ओबामा के एडवाईसर नियुक्त किया गया |वह वकील थी Michelle Robinson | यही से ओबामा और मिशेल की मुलाकाते बढ़ने लगी | 1990 में ओबामा  पहले Harvard Law Review के African-American editor चुने गये | लॉ स्कूल के बाद ओबामा शिकागो लौट आये | जहाँ ओबामा ने Miner, Barnhill  Galland  की फर्म के साथ वकील के तौर पर कार्य करने लगे |इसके साथ उन्होंने 1992 में  एक पार्ट टाइम जॉब के रूप में University of Chicago Law School में सांविधानिक कानून पढ़ाया | इन्होने बिल क्लिंटन के 1992 के राष्ट्रपति पद के अभियान के दौरान मतदाता पंजीकरण ड्राइव के आयोजन मदद की ।

ओबामा मिशेल की शादी :

3 अक्टूबर 1992 में ओबामा और मिशेल ने शादी की | इसके बाद 1998 में पहली बेटी Malia एवम 2001 में Sasha का जन्म हुआ |

ओबामा की पहली बुक :

1995 में ओबामा ने ऑटोबायोग्राफी लिखी जिसका नाम था Dreams from My Father | इस बुक को बहुत अधिक सरहाना मिलने के कारण इसे कई भाषाओँ में लिखा गया इसका एक चाइल्ड version भी लिखा गया |

ओबामा का राजनैतिक करियर  (Obama Political Life In Hindi):

इसके बाद सीनेट की एक सीट के लिए नेत्रत्व किया |1996 में स्वतंत्र रूप से लड़ते हुए ओबामा ने इलेक्शन जीता |इसे जितने के बाद ओबामा ने गरीबो के लिए बहुत से कार्य किये | बच्चो की पढाई एवम हेल्थ केयर पर रूप से ध्यान दिया |इसके सीनेट के चेयरमैन के तौर पर ओबामा ने कई केदियों की पूछताज करवाई उनके विडियो रिकॉर्ड किये गए जिनमे कई केदी बेगुनाह साबित हुए |

ओबामा के राजनैतिक सलाहकार David Axelrod की सलाह पर 2002 में एक समिती बनाई |2004 में अपने सलाहकार की मदद से US की एक सीनेट सीट के लिए धन एकत्र कर इलेक्शन लड़ा गया जिसमे ओबामा को जीत हासिल हुई |

इसके बाद, 9/11 वर्ल्ड ट्रेड सेण्टर पर आतंकी हमले के बाद ओबामा खुलकर सामने आये और उन्होंने एक राज्य सीनेटर के रूप में इराक युद्ध के विरुद्ध प्रोटेस्ट किया | इनका मानना था कि यह सब एक राजनैतिक चालो के अंतर्गत आ रहा हैं | इस समय ओबामा जॉर्ज बुश के सामने खड़े थे | ओबामा के प्रोटेस्ट के बावजूद 2003 में इराक के खिलाफ युद्ध छिड़ा |

2004 में ओबामा ने 52 % वोट्स से इलेक्शन जीता | जिसमे उन्होंने करोड़ पति व्यापारी Blair Hull और Illinois Comptroller Daniel को हरा दिया |जिसके लिए ओबामा ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में एक भाषण देकर अपनी जीत सुनिश्चित की थी |इस भाषण में ओबामा ने एकता पर बल दिया और बुश सरकार के कई मुद्दों पर वार किया |

2004 के आम चुनाव में ओबामा ने अपने प्रतिद्वंदी को 70 % वोट्स से शिकस्त दी | यह अब तक की सबसे बड़ी जीत थी |इस जीत के साथ ओबामा अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए तीसरे अफ्रीकी-अमेरिकी बन गए। 3 जनवरी 2005 को ओबामा ने शपथ ली |इसके बाद ओबामा ने रिपब्लिकन सीनेटर Tom Coburn के साथ मिलकर कई बड़े काम किये | इन्होने संघीय खर्च का पता करने उसका रिकॉर्ड रखने के लिए एक वेबसाइट भी बनाई |उसी दौरान केटरीना तूफान से पिढीत लोगो से बातचीत कर ओबामा ने उनकी सहायता की |

ओबामा की दूसरी बुक :

वर्ष 2006 अक्टूबर में ओबामा ने अपनी दूसरी बुक The Audacity of Hope पब्लिश की जिसमे उन्होंने अमेरिका कैसा होना चाहिए अपने ड्रीम को उजागर किया | यह बुक नंबर 1 बुक बन गई | New York Times and Amazon.com पर सबसे अधिक ख़रीदे जाने वाली बुक में शामिल हो गई |

ओबामा का प्रेसिडेंट बनने का सफ़र :

फ़रवरी 2007 में ओबामा ने डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए अपना नामांकन फॉर्म भरा | जून 2003 में ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी से एक उम्मीदवार के रूप में चुने गये | आगे के चुनावी प्रचार प्रसार में Hillary Rodham Clinton ने ओबामा का पूरा सहयोग किया |

ओबामा बने 44 वे प्रेसिडेंट :

4 नवम्बर 2008, ओबामा ने अपने प्रतिद्वंदी JohnMcCain को 52.9 % वोट्स से हराया |और एक एतिहासिक जीत दर्ज की क्यूंकि ओबामा पहले काले मतलब अफ्रीकन- अमेरिकन प्रेसिडेंट बने | ओबामा 44 वे राष्ट्रपति बने |

जिस वक्त ओबामा ने कार्यभार संभाला उस समय दुनियाँ एक आर्थिक संकट से गुजर रही थी | साथ ही अमेरिका में दो युद्ध चल रहे थे | सबसे पहले ओबामा ने वित्तीय सुधार, वैकल्पिक ऊर्जा,शिक्षा और स्वास्थ्य को सुधारने की दिशा में अभियान चलाया | ओबामा ने देश वासियों से बात की और स्थिती की गंभीरता दर्शाते हुए कहा कि यह सच मायने में एक कठिन दौर हैं जिससे कुछ समय में निकला नहीं जा सकता | इस सब मे वक्त लगेगा | अपने शुरुवाती 100 दिनों में ओबामा ने लाइफ केयर और चाइल्ड एजुकेशन की तरफ ध्यान दिया | फर्स्ट टाइम ओबामा सरकार से टैक्स में कटौति की |

अपने शुरुवाती दिनों में ओबामा ने सबसे पहले अपनी विदेश नीति पर काम किया | उसके बाद उन्होंने दुश्मन देशों से बातचीत का माहौल तैयार किये | इस तरह ओबामा 44 वे प्रेसिडेंट ने अपना कार्य संभाला जिसमे उन्हें कई मुश्किलें आई जिनसे उन्होंने लड़ाई भी की | लेकिन अपने कार्यभार को सही तरह से आगे बढ़ाया | अपना कार्य सफलता से करते हुए ओबामा ने वर्ष 2012 का इलेक्शन भी जीता |

ओबामा मिशेल का डाइवोर्स :

पारिवारिक संबंध में ओबामा का लक काम नही आया और उनकी उनकी पत्नी के संबंधो में खटास की बाते सामने आने लगी जिसके बाद ओबामा और मिशेल का डाइवोर्स हो गया |

आज ओबामा दुनियाँ के सबसे ताकतवर इंसान के तौर पर जाने जाते हैं | एक सफलतम व्यक्ति जिन्होंने अमेरिका के काले गौरे के भेद पर इस तरह से तमाचा मारा और देश के सर्वोच्च पद पर जा बैठे | ओबामा के प्रेसिडेंट बनने से कई दुसरे देशों खासकर एशियाई देशो को काफी राहत महसूस हुई क्यूंकि इसके पहले तक ये सभी भी काले गौरे के भेद के इस भेद के कारण अमेरिका में बहुत ही प्रताड़ित हुए | ओबामा के राष्ट्रपति बनने के कारण देश के अप्रवासी लोगो के लिए अच्छे दिन शुरू हो गये |

ओबामा के ऐसा चेहरा हैं जो नामुमकिन को मुमकिन बना देने की हिम्मत रखता हैं | एक काली चमड़ी अमेरिका के तख्तोंताज पर बैठे यह एक स्वप्न ही था जो हर उस व्यक्ति ने देखा था जिसने इस गौरे काले के भेद को भोगा हैं | ओबामा ने ऐसे कई लोगों को जीवन में आगे बढ़ने की हिम्मत दी |

barack obama biography,
barack obama biography book,
barack obama biography in hindi,
barack obama biography book pdf,
barack obama biography video,
barack obama biography timeline,
barack obama biography book 2020,
barack obama biography online,
barack obama biography essay,
barack obama biography movie,
history of barack obama biography,
barack obama biography for kids,
barack obama parents,
barack obama books,
barack obama age,
interesting facts about barack obama,
barack obama family,

Welcome ! Our webpage Laxmanmedia.in – One Stop For All Techincal Problems Solution In Hindi.If you Have Any Problem Related to internet then you are on right portal we help you in simple way.feel free to ask any problem solution to us we are happy to help you. A REQUEST :- laxmanmedia could be a best portal for all type of internet problems and solutions in hindi .we provide a free course of blogging ,wordpress,affiliate marketing and all types of online portals with the help of this you can earn money online . Our mission is to give You all types of information about earn money online in hindi and every person become self employed. Here you’ll be able to read and ask question about your problem in Both English and Hindi Also. Friends If you Happy with us and our information then please don’t forget to share with your friends and Family members . Your one share motivate us to bring new methods of earning and solutions of problems. Thanks For Reading Comment your problems we will reply as soon as possible.

Post a Comment

0 Comments

Language Translate